तुर्की के रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत और 32 घायल
तुर्की (Turkey) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बोलू (Bolu) प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट (Kartalkaya Ski Resort) में आज जल्द सुबह भीषण आग (Massive Fire) लग गई। आग लगने की सूचना लोकल समयानुसार जल्द सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर मिली। आग इस रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट फ्लोर पर लगी…