बदायूं में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है। शिवपाल यादव ने भाजपा विधायकों पर जमीन कब्जाने और लूटपाट के आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में बीएल वर्मा ने सपा को ‘गुंडा’ बताते हुए कहा कि अब गुंडई नहीं चलेगी और कहीं भी कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। दरअसल, शिवपाल यादव रविवार से सोमवार तक बदायूं के दो दिवसीय दौरे पर थे। सोमवार को उन्होंने भाजपा के स्थानीय विधायकों को निशाना बनाया। उन्होंने बिल्सी विधायक पर जमीनों पर कब्जे करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके भाई, जो एक लेखपाल हैं, भी गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। शिवपाल ने दातागंज में भी ऐसी ही स्थिति का जिक्र किया और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को ‘लुटेरा’ बताया था। इसके अगले दिन, ककोड़ा मेला का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शिवपाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह गलती उन नेताओं की नहीं है, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी सरकार में ऐसे काम होते रहे हैं। इसलिए उन्हें यही सब दिखाई पड़ता है। उन्होंने सपा नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी और 2017 से पहले की स्थिति याद दिलाई। बीएल वर्मा ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी के ‘गुंडे’ अब गुंडई नहीं कर पाएंगे और कहीं भी अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे।


