बार थाना क्षेत्र के देवरान गांव में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धर्मेंद्र साहू के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता से अलग कटाईजा मुहल्ला स्थित सोसायटी के पीछे बने मकान में रहता था। उसके मवेशी भी वहीं बंधे रहते थे। मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों (एक पुत्र और एक पुत्री) के साथ मायके गई हुई थी। धर्मेंद्र दो भाइयों में बड़ा था। थाना प्रभारी अजमेर सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि युवक ने पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि इस वर्ष धर्मेंद्र को गेहूं की खरीद में नुकसान हुआ था। हालांकि, अभी तक फांसी लगाने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


