मिर्जापुर में मंगलवार को “गंगा उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने फतहा स्थित घोड़े शहीद पार्क में पौधरोपण कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम, उप प्रभागीय वनाधिकारी चुनार अभिषेक राय और अधिशासी अधिकारी गोवा लाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने घोड़े शहीद पार्क से फतहाँ घाट तक 2 किलोमीटर की “गंगा रन मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फतहाँ घाट पर स्वच्छता और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ घाट की सफाई की गई और गंगा नदी की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
तस्वीरों में देखिए आयोजन… फतहाँ घाट पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन गंगा आरती, दीपदान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। जटाशंकर एंड पार्टी ने कजली की धुन पर अपनी प्रस्तुति दी, जबकि गंगा गीतों पर आकर्षक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


