अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में एकाउंटेंट के बंद मकान से चोर लाखों जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। आरोपी देर रात उनके घर पर पहुंचा और मेन गेट पर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा। बड़ी आसानी से आरोपी ने ताला तोड़ दिया और फिर मेन गेट से ही अंदर घुसा। घर के अंदर घुसने के बाद आरोपी ने आराम से बंद मकान के सभी कमरों की तलाशी ली और फिर घर में रखे नकदी और जेवर लेकर फरार हो गया। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। दूसरे कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था और कीमती जेवर और नकदी गायब थे। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरे कमरे में सो रहे थे परिवार के लोग शिवपुरी निवासी हनी वार्ष्णेय ने बताया कि वह सराय हकीम में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट हैं। सोमवार रात को उनका परिवार खाना खाने के बाद सोया था। बाहर के मेन गेट पर हर दिन की तरह परिवार ने ताला लगा दिया था और सभी अपने कमरे में थे। सुबह जब उनकी पत्नी उठी तो घर का मेन दरवाजा खुला हुआ था। जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ। जब घर के दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और उसका सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं अलमारी के लॉकर में रखे जेवर और नकदी गायब थे। रात 3:20 बजे के बाद आया था आरोपी चोरी की सारी घटना मुहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक आरोपी देर रात 3:20 बजे के बाद उनके घर के बाहर पहुंचा। उसने घर के बाहर से ही उनके दरवाजे का लॉक बड़ी ही आसानी से तोड़ दिया और फिर उनके घर के अंदर घुस गया। लगभग 5 मिनट तक वह घर के अंदर ही रहा और इसके बाद वह थैले में सामान रखकर बाहर निकला और तेजी से फरार हो गया। पीड़ितों ने यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी उपलब्ध कराए हैं, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं आसपास के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता चल सके कि आरोपी किस ओर गया हे। लगभग 14.50 लाख का सामान हुआ चोरी एकाउंटेंट हनी वार्ष्णेय ने बताया कि घर के लॉकर में उनकी पत्नी के सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखी हुई थी। इसमें पत्नी का हार, चेन, अंगूठी जैसी चीजें थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 14.50 लाख रुपए है। आरोपी इसे अपने साथ ले गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जल्द की जाएगी आरोपी की गिरफ्तारी बन्नादेवी थाना प्रभारी शिव प्रसाद ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। तहरीर में पीड़ितों ने 5000 रुपए और कुछ सामान चोरी होने की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।


