बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र से गुजर रही रेल लाइन की चपेट में आने से एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां रेड एरिया में उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि सोमवार सुबह करीब एक बजे सूचना मिली थी कि पवनपुरी के पास युवक रेल की चपेट में आया है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका एक हाथ ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे हाथ कटकर अलग हो गया। घायल युवक की पहचान गोपश्वर बस्ती में रहने वाले श्याम के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना कर दी गई है। युवक को तुरंत ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। हादसा कैसे हुआ? इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि श्याम रेलवे लाइन से गुजर रहा था और इस दौरान रेल आ गई। जिससे वो चपेट में आ गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस इस मामले में श्याम के बयान लेगी, लेकिन इलाज शुरू होने के बाद ही बयान होंगे। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। श्याम को असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के राजकुमार खड़गावत, शोएब, हाजी मलंग बाबा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद रमजान, अयूब, इमरान आदि मौके पर पहुंचे।


