उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक और उसके परिवार पर हमला किया गया। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तकिया पर मजरे अफोई गांव में 1/2 दिसंबर की रात प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी अजय कुमार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। परिजनों के अनुसार, अजय कुमार खागा थाना क्षेत्र से एक बारात से लौट रहा था। प्रेमिका के घर पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। जब अजय के पिता पप्पू और बहन कुंती देवी उसे ढूंढते हुए प्रेमिका के घर पहुंचे, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। इस हमले में अजय कुमार के माता-पिता, छोटे भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अजय कुमार को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। अजय की हालत गंभीर होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने अफोई चौकी पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक के साथ मारपीट की गई है और मामले की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश पाठक ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


