गोरखपुर के खोराबार थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक किशोर और दो युवकों को पकड़ा है। पकड़ा गया 13 वर्षीय किशोर एक यू-ट्यूबर है जो साइकिल राइडिंग की वीडियो बनाता था। घटनास्थल पर वह साइकिल छोड़कर भाग गया था। इंस्टाग्राम पर आरोपी ने साइकिल राइडिंग का वीडियो डाला था। साइकिल पर ही चैनल का नाम लिखा था। जिससे उसकी पहचान हो गई। किशोर को बाल सुधार गृह और अन्य दो आरोपियों को रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेशकर जेल भेजवा दिया गया। घर का ताला तोड़कर की थी चोरी
खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कड़जहां साई मंदिर के पास भानु प्रताप सिंह 3 दिसंबर की रात परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। तभी अज्ञात चोर उनके उनके घर का ताला तोड़कर दो कान की बाली, दो चांदी की पायल, एक मंगल सूत्र का लाकेट चोरी कर लिया। अगले दिन सूचना पर पहुंची खोराबार पुलिस को घटनास्थल से एक साइकिल मिली। उसपर किशोर के यू-ट्यूब चैनल का नाम राइडर 007 लिखा था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस नाम का किशोर साइकिल राइडिंग की वीडियो यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है। वह क्लास 9वीं का छात्र भी है। दिन भर यू-ट्यूब पर चोरी करने का आइडिया भी देखता रहता है। घटना के बाद चालाकी दिखाते हुए आरोपी ने अपनी आईडी बंद कर दी। थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि बाल अपचारी ने अपने साथी जंगल चवरी निवासी विकास पासवान और साहस पासवान के साथ वारदात को अंजाम दिया था। तीनों को थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजवा दिया गया। विकास और साहस को जेल भेजवा दिया गया। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि खोराबार थाना क्षेत्र में चोरी की सूचना के बाद तीन आरोपी पकड़े गए थे। किशोर को बाल सुधार गृह और अन्य दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। किशोर यू-ट्यूब पर साइक्लिंग की वीडियो अपलोड करता था। जिससे उसकी पहचान हो गई।


