बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी में बुधवार शाम पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 19 वर्षीय दानिश अहमद पुत्र तसब्बुर अंसारी, निवासी चन्द्रशेखर नगर, बहेरी, ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपना उधार दिया हुआ पैसा मांगा, तो कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सीओ सिटी मोहम्मद उस्मान ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे कोतवाली पुलिस को बहेड़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर दानिश अंसारी पर चाकू से हमला किए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने घायल दानिश को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, दानिश की हालत सामान्य बताई जा रही है। इस मामले में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।


