पानीपत में इसराना गांव में बुलेट बाइक पर पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक लगने से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे इसराना की पुरानी अनाज मंडी स्थित एसबीआई बैंक के सामने शुरू हुआ था। कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चला रहे थे, जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। शुरुआत में युवकों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन कुछ देर बाद झगड़ा शांत हो गया। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के युवक गांव में बड़ी चौपड़ के पास दोबारा इकट्ठा हुए और बहस फिर से शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने तैश में आकर रिवाल्वर से गोली चला दी। गोली 25 वर्षीय साहिल के पेट में लगी। गोली लगने के बाद साहिल को तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


