आसीवन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजनों ने पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार किया

आसीवन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजनों ने पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार किया

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में 40 वर्षीय युवक महेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद कानपुर के हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। कुरसठ ग्रामीण के मजरा पिपरी निवासी महेश पुत्र मुरली ने रविवार रात घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मियागंज सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जहर का असर तेजी से हो रहा था, जिसके कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से गंभीर हालत को देखते हुए महेश को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार सुबह करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे परिजन शव को नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। आसीवन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई है। महेश की असामयिक मृत्यु से उसकी मां सियावती, पत्नी दुलारी और बच्चों – पुत्री राधिका व पुत्र अनिकेत और विपिन का बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को इस घटना की कोई सूचना नहीं दी है। मृतक का बड़ा भाई दिनेश दस वर्ष पूर्व लापता हो गया था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *