एम्स थाना क्षेत्र के कोनी के समीप फोरलेन बाईपास पर एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना फरेन नाले के पास हुई। मृतक की पहचान रामकृष्ण दुबे (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो प्रमोद दुबे के पुत्र और कूड़ाघाट, थाना एम्स के निवासी थे। वे रविवार को लगभग रात 9:30 बजे किसी काम से कडजहा से कोनी फोरलेन तिराहे की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे फोरलेन बाईपास पर फरेन नाले के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एम्स पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


