बिधूना। बेला थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में सिद्धार्थ नगर महेवा रोड अछल्दा निवासी 29 वर्षीय अजय प्रताप सिंह की मौत हो गई। यह हादसा बेला मार्ग पर रात करीब 8 बजे हुआ, जब उनकी बाइक सड़क पर खड़ी एक इको कार से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, अजय ठठिया स्थित एक रिश्तेदारी के निमंत्रण से लौट रहे थे। वह बेला से बिधूना की ओर आ रहे थे, तभी बेला मार्ग पर पुरवा ताल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी इको कार से पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत बेला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। एसओ ने यह भी बताया कि दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, अजय प्रताप सिंह ने हेलमेट अपनी बाइक में टांग रखा था, लेकिन उसे पहना नहीं था। प्रारंभिक जानकारी में सिर में गंभीर चोटें और अधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मृतक अजय प्रताप सिंह के परिजन शव तक नहीं पहुंच पाए थे। पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


