डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में शरम-कानपुर मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू होकर बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामसागड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हितेंद्र सिंह ने बताया कि शरम निवासी भूरालाल कोटेड ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, उसका छोटा भाई गिरीश अपने परिवारजन प्रकाश के साथ बाइक से वीरपुर गांव किसी कार्य से गया था। काम पूरा करने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। बाइक प्रकाश चला रहा था। शरम-कानपुर मार्ग पर तेज गति और लापरवाही के कारण बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरीश के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। घायलों को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गिरीश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


