फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के आतीपुर गांव में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोमवार सुबह हरदासपुर निवासी जितेंद्र (पुत्र रकमपाल) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र रात में अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया। बाइक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकराई और गहरी खाई में जा गिरी।रात का अंधेरा और सुनसान रास्ता होने के कारण घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। इस वजह से जितेंद्र को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खाई में बाइक और शव देखा, जिसके बाद नारखी पुलिस को सूचना दी गई। थाना नारखी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार गिरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और बाइक का अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।


