बहादुरगढ़ में युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की असमय मौत को लेकर न्याय की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अज शाम 4:30 बजे स्टैंडर्ड स्वीट्स (लाल चौक) से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकालेगी। स्वर्गीय अमन के परिजन भी इसमें शामिल होंगे।
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया भी बहादुरगढ़ पहुंचकर कैंडल मार्च में प्रतिभाग करेंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण मार्च का हिस्सा बनकर दिवंगत अमन को श्रद्धांजलि दें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के प्रयासों को मजबूत करें।


