कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तैयबपुर कमालपुर गांव निवासी 32 वर्षीय हेमंत पुत्र धनमंत ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद घर के घेर में नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमंत का अपनी पत्नी नीलम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस विवाद से क्षुब्ध होकर हेमंत ने यह कदम उठाया। परिजनों ने जब हेमंत को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो घर में हड़कंप मच गया। हेमंत की मौत के बाद उसकी पत्नी नीलम और तीन बच्चों, 11 वर्षीय पुत्री गरिमा, 8 वर्षीय पुत्री वैष्णवी और 4 वर्षीय पुत्र ऋषि का बुरा हाल है। परिवार में शोक का माहौल है। ढोलना कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


