जींद में नरवाना के टोहाना रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में 20 दिसंबर को युवक काका और बिटटू जो कि इन्दिरा कालोनी टोहाना का रहने वाला है । दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें काका सिंह ने गुस्से में आकर बिट्टू पर पेचकस से हमला कर दिया। आरोपी ने युवक पर 7 बार वॉर किए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले के कारणों का पता लगा रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी हैं।


