उमरिया के मानपुर थाना क्षेत्र से एक युवक लापता हो गया है। दरअसल, मानपुर निवासी हर्ष खंडेलवाल 29 नवंबर को शादी में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मानपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पांच किलोमीटर दूर जंगल में मिली बाइक परिजनों ने हर्ष के घर न लौटने पर तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की। युवक की बाइक मानपुर से लगभग पांच किलोमीटर दूर जंगल में मिली। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस लापता हुए हर्ष को लगभग आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मोबाइल लोकेशन की भी जांच कर रही है। उमरिया एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के लापता होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, आसपास उसका कोई पता नहीं चला है। कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है कि उसे कटनी में देखा गया है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।


