महामंदिर थाना क्षेत्र के दाधीच नगर में एक युवक ने टूर्स एंड ट्रेवल्स एजेंट से 4200 अमेरिकी डॉलर लेकर धोखाधड़ी की। आरोपी ने एजेंट को घर बुलाया, रुपए छीने और दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गया।पुलिस के अनुसार मंडोर बड़ा बेरा निवासी पदम सिंह (42) पुत्र मूल सिंह टूर्स एंड ट्रेवल्स का काम करता है। करीब 7 दिन पहले नवीन प्रजापत नाम के युवक का फोन आया, जिसने कहा कि उसे डॉलर कमीशन के काम में मदद चाहिए। शुक्रवार दोपहर को उसने पदम सिंह को दाधीच नगर स्थित घर बुलाया।घर पहुंचने पर नवीन ने डॉलर मांगे और मौका मिलते ही पदम सिंह के हाथ से 4200 डॉलर छीन लिए। बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर भाग गया। कुछ देर बाद पीड़ित ने अपने परिचितों को बुलाया। नवीन की धर्म बहन आलिया पहुंची और दरवाजा खोला।महामंदिर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यूएस से पढ़ाई छोड़कर आया जांच अधिकारी एसआई मेहराज के अनुसार नवीन की मां ने बताया कि बेटा कुछ वर्ष पहले यूएस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था, लेकिन बीच में ही छोड़कर भारत लौट आया। यहां आने के बाद उसने नशा करना शुरू कर दिया और करीब पांच साल से घर से दूर रह रहा था। हाल में जब उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ, तभी वह घर आया था।


