फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में उनका 15 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली विद्युत लाइन की चपेट में आ गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय हेतराम के रूप में हुई है, जबकि घायल बेटे का नाम सौरभ है। जानकारी के अनुसार, गढ़ा खेड़ा गांव निवासी हेतराम अपने 15 वर्षीय बेटे सौरभ और 14 वर्षीय बेटे सोनू के साथ बुधवार को गांव के एक खेत में घूरा (खाद) डालने गए थे। सोनू ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक प्रेशर ट्रॉली को ऊपर उठाया, जिससे वह ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई। उस समय हेतराम और सौरभ ट्रॉली से घूरा निकाल रहे थे। करंट लगने से पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन हेतराम को लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सौरभ को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। हेतराम की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है। उनकी पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस शव का पंचनामा भरने मोर्चरी पहुंची। शुरुआत में परिजनों ने पहले रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, लेकिन बाद में समझाने पर वे मान गए।


