करनाल में संदिग्ध हालातों में युवक की मौत:मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी

हरियाणा में करनाल के बरसत गांव में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। परिवार का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक ने संभवत आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। धर्मबीर उर्फ धरमू की हुई पहचान, बचपन से फूफा के घर रहता था मृतक की पहचान बरसत निवासी धर्मबीर उर्फ धरमू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से डाचर गांव का रहने वाला था, लेकिन बचपन से ही बरसत गांव में अपने फूफा लालचंद के घर में रहा और उसी ने उसका पालन-पोषण किया। धर्मबीर जेसीबी चलाने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। घरेलू कलह से था परेशान, शाम को कमरे में मिला शव परिजनों के मुताबिक धर्मबीर कुछ समय से घरेलू कलह के चलते तनाव में था। शनिवार शाम को वह घर के ऊपर वाले कमरे में मृत मिला। उसके भतीजे गौरव ने बताया कि जब वह कमरे में पहुंचे तो धर्मबीर नीचे पड़ा था और उसके गले में रस्सी थी। उन्होंने आशंका जताई कि उसने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की होगी। लेकिन भतीजे का यह भी कहना है कि धर्मबीर ऐसा कदम नहीं उठा सकता और पूरी जांच जरूरी है। प्राथमिक जांच में हेंगिंग का मामला, पुलिस जांच में जुटी जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *