खंभे से सिर टकराया, हादसे में युवक की मौत:हेलमेट ना होने कारण लगी सिर में गंभीर चोट, पुलिस चौकी पहुंचकर परिजनों ने पहचाना

खंभे से सिर टकराया, हादसे में युवक की मौत:हेलमेट ना होने कारण लगी सिर में गंभीर चोट, पुलिस चौकी पहुंचकर परिजनों ने पहचाना

मेरठ के बिजली बंबा बाइपास पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। शव की पहचान ना होने पर पुलिस अज्ञात में पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया। रविवार सुबह परिजन ढूंढते हुए थाने पहुंचे तो मृतक की पहचान हो पाई। चर्चा है कि युवक अगर हेलमेट पहने होता तो जान बच जाती। पहले एक नजर डालते हैं हादसे पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाइपास पर शनिवार देर रात एक युवक तेज रफ्तार बाइक से कहीं जा रहा था। अचानक एक जगह गड्ढे में युवक की बाइक का पहिया आया और उसका नियंत्रण खो गया। युवक की बाइक एक खंभे से टकरा गई। इस हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। अज्ञात में किया शव का पंचनामा हादसे की सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे वाली जगह शॉप्रिक्स मॉल चौकी के अंतर्गत आती थी, इसलिए वहां से भी दरोगा को बुला लिया गया। शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन युवक के पास कोई मोबाइल तक नहीं मिला। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया गया। परिजन ढूंढते हुए पहुंचे पुलिस चौकी रविवार सुबह कुछ लोग एक युवक को तलाशते हुए पहले ब्रह्मपुरी थाने और फिर शॉप्रिक्स मॉल चौकी पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवक के फोटो दिखाए तो परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे। उन्होंने युवक की पहचान 26 वर्षीय कुलदीप पुत्र गजेंद्र के रूप में कर दी। रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हेलमेट होता तो बच जाती जान पुलिस की मानें तो युवक ने हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ था। कुछ लोगों ने बताया था कि युवक की बाइक काफी रफ्तार में थी। अचानक एक गड्ढे में पहिया पड़ा और युवक का नियंत्रण बाइक से खो गया। बाइक टकराने के साथ ही युवक का सिर खंभे में लगा और वह लहूलुहान हो गया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया पुलिस ने परिजनों से कुलदीप के बारे में जानकारी जुटाई और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उसे परिजनों को सौंप दिया। सीओ सौम्या अस्थाना का कहना है कि युवक की पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट गए। हेलमेट ना पहनना मौत की वजह निकलकर आई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *