कौशांबी में सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा चौराहे के पास सोमवार देर रात हुई थी। जब एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैयारा गांव निवासी 35 वर्षीय इस्लाम वारिस पुत्र अब्दुल अजीत सोमवार रात लगभग 8 बजे अपनी बाइक से करारी स्थित ससुराल जा रहे थे। ओसा चौराहे के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इस्लाम वारिस को मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


