कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) अब ढ़ाई लाख रुपए में लोगों को उनके फ्लैट की रजिस्ट्री करके देगा और लोग अपने मकान में गृह प्रवेश कर सकेंगे। केडीए की ओर से उनका लोन भी कराया जाएगा, जिससे लोग आसानी से ईएमआर्इ भरते हुए अपना लोन भर सकेंगे। कानपुर में केडीए की विभिन्न योजनाओं के तहत फ्लैट खाली हैं। अब प्राधिकरण इन्हें बेंचने के लिए लोगों से सिर्फ ढ़ाई से 4 लाख रुपए ही जमा कराएगा और उन्हें मकान में कब्जा भी दे देगा। इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके बाद आमजन फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन कर सकेंगे। केडीए के पास खाली हैं 7614 फ्लैट कानपुर में केडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं में 7614 फ्लैट खाली हैं। अभी तक इसकी रजिस्ट्री और कब्जे की प्रक्रिया काफी जटिल थी। जिसके कारण लोग अपना मकान खरीद नहीं पा रहे थे। लेकिन अब केडीए लोगों की इस समस्या को आसान करने में जुटा हुआ है। शहर में केडीए के ईडब्ल्यूएस से लेकर एलआईजी और सामान्य श्रेणी के विभिन्न फ्लैट हैं। जिनमें कब्जा लेने के लिए अभी तक आधी रकम जमा करनी पड़ती थी। लेकिन अब 20 से 25 प्रतिशत रकम जमा करके कब्जा मिल जाएगा। ईडब्ल्यूएस में 20 प्रतिशत और अन्य योजनाओं में 25 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी।


