लव जिहाद की शिकार डॉक्टर से योगी ने बात की:पीड़िता बोली- KGMU में गैंग बनाकर धर्मांतरण करा रहा डॉक्टर, CM ने न्याय का भरोसा दिया

लव जिहाद की शिकार डॉक्टर से योगी ने बात की:पीड़िता बोली- KGMU में गैंग बनाकर धर्मांतरण करा रहा डॉक्टर, CM ने न्याय का भरोसा दिया

KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से बात करके न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। कुलपति के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रही विशाखा कमेटी आज, मंगलवार को इस मामले में आदेश जारी कर सकती है। शुरुआती जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रमीज मलिक के खिलाफ कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है। फोन पर योगी ने पीड़िता से बात की सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीड़ित महिला डॉक्टर से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद शासन के अफसर हरकत में आ गए हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। महिला डॉक्टर की सुरक्षा में सिपाही को भी तैनात किया गया है। खबर है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पीड़ित डॉक्टर से बातचीत की है गैंग बनाकर धर्मांतरण करा रहा है डॉक्टर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले रेजिडेंट डॉक्टर पर आरोप है कि उसकी एक नहीं बल्कि दो शादियां हो चुकी हैं। उसने दूसरी शादी हिंदू युवती का धर्म बदलवाकर की थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर गैंग बनाकर धर्मांतरण करवा रहा है। इससे पहले सोमवार को विशाखा कमेटी ने पीड़िता और आरोपी डॉक्टर के बयान दर्ज किए। आरोपी डॉक्टर ने खुद को कुंवारा बताया तो कमेटी ने उससे इसका सबूत मांगा है। साढ़े 4 महीने तक शोषण किया पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर पर साढ़े 4 महीने तक शोषण करने का आरोप लगाया है। ये भी आरोप है कि डॉक्टर ने प्रेमजाल में फंसा कर शादी करने का भरोसा दिया। इसके बाद अचानक से धर्मांतरण करने पर ही शादी करने लगा। इसी बीच पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इसी साल फरवरी में हिंदू युवती का धर्म बदलवाकर शादी की थी। सामने आने से कतरा रहा था आरोपी डॉक्टर जांच का जिम्मा मिलने के बाद विशाखा कमेटी ने आरोपी डॉक्टर को कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद वॉट्सऐप के जरिए लिखित सूचना भेजी गई। तब संपर्क हो पाया। आरोपी डॉक्टर ने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी मांगी, लेकिन इनकार कर दिया गया। मेडिकल कंडीशन दुरुस्त करने के लिए यूनिवर्सिटी से मेडिकल टीम भेजने की बात कही गई। इस पर दोपहर बाद कमेटी के सामने पेश हुआ। कमेटी के सामने आरोपी डॉक्टर ने खुद को कुंवारा बताया और पूर्व में एक अन्य महिला डॉक्टर से शादी की बात से इनकार किया। इस दौरान पीड़िता का बयान भी दर्ज हुआ। पिता के साथ पहुंचा आरोपी रेजिडेंट जांच के दौरान आरोपी रेजिडेंट पिता के साथ पहुंचा। विशाखा कमेटी के सामने उसने खुद के बेगुनाह होने की बात कही। उसका तर्क था कि पीड़िता की सहमति से सब कुछ हुआ। उसने शादीशुदा न होने बात कही। इस पर उसे एफिडेविट जमा करने को कहा गया। पीड़िता ने भी अपना पक्ष रखा। अपने पक्ष में विभाग के कई अन्य डॉक्टरों से भी बात वेरिफाई करने की बात कही। अब विशाखा कमेटी के बारे में जानिए… KGMU में विशाखा कमेटी की अध्यक्ष एनेस्थीसिया विभाग की प्रमुख प्रो. मोनिका कोहली हैं। इस कमेटी के संयोजक चीफ प्रॉक्टर प्रो.आरएएस कुशवाहा हैं। कई अन्य सीनियर मेंबर भी इस कमेटी में शामिल हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि कमेटी तमाम पहलुओं पर जांच के बाद ही अंतिम आदेश जारी करेगी। आज कमेटी देगी अपना निर्णय KGMU प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में आरोपी की पहली डॉक्टर पत्नी का उल्लेख किया है। कमेटी ने आरोपी से कुंवारे होने के सबूत मांगे हैं। कमेटी ने कहा है कि शिकायत में जिस महिला डॉक्टर का जिक्र है, उन्हें भी पेश किया जाए। यदि यह संभव नहीं हुआ तो आरोपी को शपथ पत्र देना होगा, जिसमें कुंवारा होने और वैवाहिक या निजी संबंध से इनकार दर्ज हो। जांच देर रात तक चली और मंगलवार को निर्णय लिए जाने की संभावना है। वहीं, पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख सुरेश बाबू ने बताया कि विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप में भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। मैं पीड़िता के साथ हूं और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का पक्षधर हूं। आज NMO करेगा कैंडल मार्च कैंपस में हुई घटना को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, करणी सेना जैसे संगठनों ने प्रदर्शन किया। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (NMO) की तरफ से भी मंगलवार शाम 5 बजे से कैंपस के गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया गया है। अब जानिए क्या है पूरा मामला पश्चिम बंगाल की पीड़िता KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। वहीं के हॉस्टल में रहती है। 17 दिसंबर को उसने रूम में ही दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड खटीमा निवासी डॉक्टर ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। —————— संबंधित खबरें भी पढ़िए… ‘लव जिहादियों सुधर जाओ वरना राख कर देंगे’:अपर्णा बोलीं- चुन-चुनकर बदला लेंगे, KGMU में मुस्लिम डॉक्टर ने अपनी जूनियर को फंसाया महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा- KGMU के डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के साथ लव जिहाद किया है। मैं लव जिहादियों को आगाह करते हुए कहती हूं कि सुधर जाओ, वरना तुम सबको चुन-चुनकर राख का ढेर कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *