हिमाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक कोहरे का यलो अलर्ट:जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में एवलांच की चेतावनी; UP में सर्दी से 3 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक कोहरे का यलो अलर्ट:जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में एवलांच की चेतावनी; UP में सर्दी से 3 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बहुत घने कोहरे को लेकर 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी सुबह और रात के लिए है। ऊना, हमीरपुर, फतेहपुर जिलों के भी घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है। 28 से 30 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर के डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन जिलों में एवलांच चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबकि 24 घंटों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच हो सकता है। उत्तर प्रदेश में तेज सर्दी जारी है। 4 दिन में तेज सर्दी के कारण 3 लोगों की मौत हुई। आज अधिकतर जिलों में मिनिमम तापमान 6°C से 11°C के बीच रह सकता है। बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्स से 7 फ्लाइटें देरी से ऑपरेट हुईं। मौसम सी जुड़ी तस्वीरें.. अगले तीन दिन के मौसम का हाल… 26 दिसंबर: कोहरे बने रहने की संभावना, ठंड कायम 27 दिसंबर: कोहरे का दायरा और फैलेगा, दिन में भी रहेगी धुंध 28 दिसंबर: ठंडी हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी, रातें ज्यादा सर्द राज्यों से मौसम की खबरें… राजस्थान : कड़ाके की सर्दी, 2 दिन शीतलहर की चेतावनी:4 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे आया, ओस जमी, सिरोही सबसे ठंडा उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही राजस्थान में उत्तरी हवाएं आने लगी हैं। बुधवार को सर्द हवाओं के कारण पारा 7 डिग्री तक गिर गया। सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। शेखावाटी में तेज सर्दी से ओस की बूंदें जम गईं। अगले 2 दिन तक चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में शीतलहर की चेतावनी है। पूरी खबर पढ़ें… उत्तराखंड : 7 जिलों में कोहरा, ऊधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में अलर्ट; पहाड़ों में पाला गिरा उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल समेत 7 जिलों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था। यहां घना कोहरा रहने और कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी। दूसरी तरफ, पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश : कोहरा कम…पर कड़ाके की ठंड रहेगी:पचमढ़ी में पारा 4°C से नीचे; दिल्ली से भोपाल-इंदौर आने वाली कई ट्रेनें लेट मध्य प्रदेश में कोहरे का असर कम हुआ है, लेकिन कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। पचमढ़ी में बुधवार को पारा 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया। शहडोल का कल्याणपुर दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 4-5 दिनों के बाद सर्दी और बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *