तेलौछ में वर्षों पुराना जमीन विवाद सुलझा:पंचायत प्रतिनिधियों ने कराया निपटारा, अंचल-थाना को दी जाएगी जानकारी

तेलौछ में वर्षों पुराना जमीन विवाद सुलझा:पंचायत प्रतिनिधियों ने कराया निपटारा, अंचल-थाना को दी जाएगी जानकारी

खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत तेलौछ पंचायत में वर्षों से चला आ रहा एक जमीन विवाद सुलझा लिया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप कर इस मामले का निपटारा कराया। यह विवाद तेलौछ पंचायत के अजनाश तांती और बैकुंठ तांती के बीच था। दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी यह मामला कई वर्षों से लंबित था। तेलौछ के सरपंच, पंच, मुखिया और कई पंचायत समिति सदस्यों ने इस मामले की गंभीरता से सुनवाई की। उन्होंने दोनों पक्षों के कागजात और जमीन पर उनके दखल-कब्जे की स्थिति का आकलन किया। सभी पंचों ने तथ्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाया, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद स्थानीय पंचों ने एक पंचनामा तैयार किया। इस पंचनामे पर दोनों पक्षों के साथ-साथ पंचों ने भी हस्ताक्षर और मुहर लगाई, जिससे पूरी प्रक्रिया औपचारिक रूप से पूरी हो गई। दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जमीन पर मकान बनाने की सहमति दी गई है, ताकि कोई भी पक्ष एक-दूसरे को निर्माण से न रोक सके। पंचों ने बताया कि इसकी एक प्रति अंचल कार्यालय और थाना को भी दी जाएगी। खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत तेलौछ पंचायत में वर्षों से चला आ रहा एक जमीन विवाद सुलझा लिया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप कर इस मामले का निपटारा कराया। यह विवाद तेलौछ पंचायत के अजनाश तांती और बैकुंठ तांती के बीच था। दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी यह मामला कई वर्षों से लंबित था। तेलौछ के सरपंच, पंच, मुखिया और कई पंचायत समिति सदस्यों ने इस मामले की गंभीरता से सुनवाई की। उन्होंने दोनों पक्षों के कागजात और जमीन पर उनके दखल-कब्जे की स्थिति का आकलन किया। सभी पंचों ने तथ्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाया, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद स्थानीय पंचों ने एक पंचनामा तैयार किया। इस पंचनामे पर दोनों पक्षों के साथ-साथ पंचों ने भी हस्ताक्षर और मुहर लगाई, जिससे पूरी प्रक्रिया औपचारिक रूप से पूरी हो गई। दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जमीन पर मकान बनाने की सहमति दी गई है, ताकि कोई भी पक्ष एक-दूसरे को निर्माण से न रोक सके। पंचों ने बताया कि इसकी एक प्रति अंचल कार्यालय और थाना को भी दी जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *