यमुनानगर में रविवार को प्रतापनगर के बहादुरपुर में मिली युवती की नग्न सिर कटी लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर एक बिलाल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि वे युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक उसका कटा हुआ सिर भी बरामद नहीं हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अभी उससे पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पांच दिन बाद हुआ पोस्टमॉर्टम पांच दिन बाद शुक्रवार को सिविल अस्पताल यमुनानगर में दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा करीब डेढ़ घंटे में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों ने बताया कि इंटरनल पार्ट्स में कोई चोट नहीं मिली और शरीर पर स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं हैं, जिससे लगता है कि गला काटने से पहले युवती की मौत हो चुकी थी या वह बेहोश थी। विसरा और सीमन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट 8-10 दिन में आएगी। पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और बाहर सुरक्षा व्यवस्था रखी। शिनाख्त न होने पर सेवा समिति ने बगैर सिर के अज्ञात मानकर पश्चिम यमुना नहर के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पहचान छिपाने के लिए काटा सिर पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और हुई और पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर कपड़े उतारकर शव यहां फेंका गया। प्रारंभिक जांच में बाहर के इलाके के आरोपियों का हाथ संदिग्ध है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर ऐसी किसी युवती के लापता होने की रिपोर्ट नहीं है। तीन पुलिस टीमें अलग-अलग दिशाओं में जांच कर रही हैं। हाईवे के पेट्रोल पंप, बस स्टैंड और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीन ऑफ क्राइम टीम ने साक्ष्य जुटाए और खोजी कुत्ते की मदद ली, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिला। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ में हो सकता है खुलासा वारदात रविवार दोपहर करीब 12 बजे नर्सरी संचालक परमजीत सिंह द्वारा शव देखे जाने पर सामने आई। हाईवे से मात्र 100 मीटर दूर कलेसर नेशनल पार्क और उत्तर प्रदेश सीमा के पास होने से यह जगह शव ठिकाने लगाने के लिए सुविधाजनक मानी जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। हिरासत में लिए गए बिलाल से पूछताछ के बाद ही मामले में आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से जांच जारी रखे हुए है।


