ईशा देओल की बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट:धर्मेंद्र-हेमा के साथ तस्वीर शेयर कर कहा- मैं हूं तो सिर्फ आपकी वजह से, आपसे बहुत प्यार करती हूं

ईशा देओल की बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट:धर्मेंद्र-हेमा के साथ तस्वीर शेयर कर कहा- मैं हूं तो सिर्फ आपकी वजह से, आपसे बहुत प्यार करती हूं

एक्ट्रेस ईशा देओल आज 44 साल की हो चुकी हैं। बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने पेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ बचपन की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर की है। ईशा देओल ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को थामे हुए एक तस्वीर के लिए पोज करती नजर आई हैं। वहीं पेरेंट्स बेहद खूबसूरती से उनकी ओर देख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं हूं तो सिर्फ आपकी वजह से। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा और मम्मा।’ ईशा देओल ने पोस्ट में फैंस को भी सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इतने प्यारे जन्मदिन की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए। आप सभी से बहुत प्यार है। खुश रहें, स्वस्थ रहें और मजबूत बनें।’ ईशा की पोस्ट पर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी कमेंट करते हुए इसे एडोरेबल कहा है। इसके अलावा भी कई सेलेब्स फोटो की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश दे रहे हैं। देखिए ईशा देओल की बचपन की तस्वीरें- बता दें कि ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1981 को मुंबई में हुआ था। वो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। उनकी एक छोटी बहन अहाना भी हैं। ईशा देओल ने साल 2002 की फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके साथ आफताब शिवदासानी थी। ये फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें अगली फिल्म न तुम जानो न हम से काफी सराहना मिली। आगे ईशा कुछ न कहो, चुरा लिया है तुमने और LOC कारगिल जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। लंबे ब्रेक के बाद ईशा देओल ने इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म तुमको मेरी कसम से एक्टिंग कमबैक किया है। फिल्म में उनके साथ अदा शर्मा और अनुपम खेर अहम किरदारों में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *