वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प बोले- मैंने टैरिफ की मदद से 8 युद्ध खत्म किए, ये बहुत आसान और तेज तरीका

वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प बोले- मैंने टैरिफ की मदद से 8 युद्ध खत्म किए, ये बहुत आसान और तेज तरीका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी के साथ वॉशिंगटन डीसी में हुए केनेडी सेंटर ऑनर्स कार्यक्रम में पहुंचे। यहां ट्रम्प ने कहा कि उनकी टैरिफ पॉलिसी देश की सुरक्षा के लिए बहुत फायदेमंद है। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने अपनी ट्रेड और टैरिफ पॉलिसी की वजह से आठ युद्ध खत्म किए हैं। ट्रम्प का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट जल्द ही यह फैसला सुनाने वाला है कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति पद की ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाए। ट्रम्प ने जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद कई देशों पर पुराने टैरिफ फिर से लागू कर दिए और कुछ नए टैरिफ भी लगाए। इसका असर यह हुआ कि अमेरिका में कई चीजों जैसे इलेक्ट्रिक सामान, लकड़ी और घरेलू इक्विपमेंट की कीमतें बढ़ गईं। कई कंपनियों और व्यापार संगठनों ने ट्रम्प की इस पॉलिसी को गलत बताया है। उनका कहना है कि ट्रम्प ने इमरजेंसी कानून का गलत इस्तेमाल किया है। इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। टैरिफ के समर्थन में ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका के पास विदेशी देशों पर टैरिफ लगाने के और भी तरीके हैं, लेकिन मौजूदा तरीका ज्यादा आसान और तेज है। उन्होंने फिर दावा किया कि राष्ट्रपति को मिले अधिकारों की वजह से उन्होंने 10 महीनों के भीतर 8 युद्ध खत्म किए। इस बीच, अगर सुप्रीम कोर्ट ट्रम्प की मौजूदा टैरिफ पॉलिसी को गलत घोषित करता है, तो अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने इसके लिए एक बैकअप प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक सरकार दूसरे कानूनों का इस्तेमाल करके फिर से टैरिफ लगा सकती है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें भारतीय सामान 40 की जगह 24 दिन में रूस पहुंचेगा:मोदी-पुतिन के समझौते से 6000km की बचत; 2030 तक 100 अरब डॉलर ट्रेड का टारगेट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच चेन्नई-व्लादिवोस्तोक ईस्टर्न कॉरिडोर को लेकर चर्चा हुई। यह कॉरिडोर सिर्फ 10,370 किमी लंबा होगा, जिससे भारतीय जहाज औसतन 24 दिन में रूस पहुंच सकेंगे। फिलहाल भारत से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग तक सामान भेजने के लिए जहाजों को लगभग 16,060 किमी की लंबी यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें करीब 40 दिन लग जाते हैं। यानी यह नया रूट लगभग 5,700 किमी छोटा है और भारत को सीधे 16 दिन की बचत होगी। पुतिन और पीएम मोदी के बीच 5 दिसंबर को हुई वार्ता में इस समुद्री मार्ग को जल्द शुरू करने पर सहमति बनी। माना जा रहा है कि ग्लोबल तनाव के बीच यह नया रास्ता एक सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद ऑप्शन दे सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *