सहायक आयुक्त से मिले कार्यकर्ता

सहायक आयुक्त से मिले कार्यकर्ता

बड़वानी | प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसबीएन शासकीय पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से कॉलेज चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। कॅरियर सेल की टीम सदस्यों संजू डूडवे, दिव्या जमरे, भोला बामनिया, हंसा धनगर व शिवानी बड़ोले ने सहायक आयुक्त जेएस डामोर से भेंट की। उन्हें कॉलेज चलो अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। सहायक आयुक्त डामोर ने कहा वें हायर सेकंडरी स्कूलों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों से संवाद करने व विद्यार्थियों को कॉलेज विजिट करवाने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश देंगे। अगले सप्ताह कॅरियर सेल सहायक आयुक्त के माध्यम से विद्यालयों में पहुंचकर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी देंगे और विद्यालयों के प्राचार्यों से चर्चा करके स्कूली विद्यार्थियों की कॉलेज विजिट की तारीख और समय निश्चित करेंगे। अभियान प्रभारी डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल में संवाद के दौरान और कॉलेज में विजिट के दौरान कॅरियर मार्गदर्शन भी देंगे। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने की कार्यनीति पर परामर्श भी देंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *