भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ शहर में पार्किंग की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। पार्किंग न होने के कारण मुख्य मार्गों पर रुक-रुक कर जाम लगा ही रहता है। नगर पालिका द्वारा शहर के बीच पुराने भवन की जगह मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना भी नए भवन के बनने तक पूरा होने वाली नहीं है। अधिकारियों के अनुसार नपा के पुराने भवन वाली जगह में ही पार्किंग बनाई जाएगी। वहीं वाहन मालिकों को बिना पार्किंग के कहीं दूर वाहन खड़ा करने पर वाहन की सुरक्षा के बारे में चिंता सताने लगती है। इसके साथ ही सड़कों पर इधर-उधर वाहन खड़ा करने से सड़कों पर जाम की स्थिति बना रहती है। इस कारण खरीदारी करने आने वाले लोगों के साथ-साथ व्यापार पर भी प्रभावित होता है। शहर में पार्किंग की इतनी विकट समस्या होने के बावजूद नपा की ओर से कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा। नपा की ओर से पार्किंग के लिए योजनाएं तो बनाई जाती हैं, मगर योजनाएं स्थिर नहीं होती और सिरे नहीं चढ़ पातीं। इस कारण अभी तक शहर में अस्थायी पार्किंग नहीं बन पाई है और शहर जाम से जूझ रहा है। वहीं पार्किंग की कमी का एक और महत्वपूर्ण असर वाहनों की सुरक्षा पर भी पड़ता है। जब वाहन सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े होते हैं, तो उनका अनावश्यक रूप से क्षतिग्रस्त होना या चोरी का शिकार होना एक सामान्य समस्या बन जाती है। शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग अपनी कारें, बाइक्स या अन्य वाहनों को असुरक्षित स्थानों पर खड़ा करने के लिए मजबूर होते हैं। 3 एकड़ में 5 करोड़ से बनना है नपा का भवन महेंद्रगढ़ नगर पालिका ने बीएसएनएल कार्यालय के पीछे 3 एकड़ जमीन पर नए प्रशासनिक भवन का निर्माण करने की योजना काफी समय पहले बनाई थी। परंतु बीते समय योजना बनाने वाले अधिकारियों द्वारा योजना को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाने के चलते काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। अब अधिकारियों की सक्रियता के चलते टेंडर हो चुके हैं और उनका दावा है कि जल्द ही इस कार्य का शुभारंभ होगा। इसके बाद ही पुराने भवन की जगह मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। पुरानी जेल के पास वाहन खड़े हो सकते हैं: जेई ^नपा अपने पुराने भवन की जगह मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना बना चुकी है। आगामी सप्ताह में नप के नए भवन का शुभारंभ होने की पूरी उम्मीद है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 6 माह में कार्य पूरा हो जाएगा। जब तक मल्टी लेवल पार्किंग की योजना पूरी नहीं होती तब तक शहर में पुरानी जेल के पास, ऑटो मार्केट के पास अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए भी नपा द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहें हैं। -नवदीप कुमार, जेई, नगरपालिका, महेंद्रगढ़।


