सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाली सभी महिलाओं को अब महीने में 1 दिन का पीरियड लीव मिलेगा। साल भर में 12 छुट्टी मिलेगी वो भी वेतन के साथ। जी हां दोस्तों कर्नाटक सरकार के इस फैसले से महिलाएं खुशी से झूम उठी हैं। हांलाकि इस फैसले के बाद कुछ सवाल भी उठने लगे हैं । जैसे क्या ये सिस्टम हर राज्य में लागू होना चाहिए? इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इस अवकाश के दुरुपयोग की भी संभावना हो सकती है। सवाल के जवाब में श्रम मंत्री संतोष लाड ने कहा है कि महिलाएं अकसर घरेलू जिम्मेदारियों और काम के दबाव के कारण तनाव में रहती हैं, इसलिए पीरियड लीव जरूरी है। जरूरत पड़ने पर नियम में बदलाव भी किए जाएंगे।


