ललितपुर में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों को चूहामार दवा खिलाकर खुद भी खा ली। इस घटना में महिला और उसके दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पीड़ित राजाबेटी (27) ने आरोप लगाया है कि उसका पति हरिसिंह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और बच्चों को अपना मानने से इनकार करता था। वह उस पर चरित्रहीनता के आरोप भी लगाता था। सोमवार सुबह भी पति ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। पहले ये विजुअल देखिए यह घटना जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम बारौंद में सोमवार दोपहर को हुई। राजाबेटी ने अपनी तीन साल की बेटी रिहांसी और आठ साल के बेटे सूर्यांश को चूहामार दवा पिलाई, जिसके बाद उसने खुद भी इसका सेवन कर लिया। तीनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पति बोला- मोबाइल देने पर झगड़ा हुआ था वहीं, पति हरिसिंह का कहना है कि उसने बच्चों को मोबाइल दिया था, जिस पर राजाबेटी उससे लड़ने लगी और कहा कि वह बच्चों को बिगाड़ रहा है। इसी बात पर विवाद बढ़ने के बाद उसने बच्चों को और खुद को चूहामार दवा खिला दी। राजाबेटी के दो बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


