भिंड| मिहोना के खुर्द की मढैया गांव में मकान बंटवारे को लेकर देवर ने अपनी भाभी के सिर में फरसा मार दिया। छोटी बाई कुशवाह ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम 5:30 बजे के करीब मकान में हिस्सा बंटवारे को लेकर उसके चचिया ससुर शिवराज उर्फ दाऊ ने मेरी सास के सिर में फरसा मारने से वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना की शिकायत पर मिहोना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है।


