महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की

बरेली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे कुछ दिन पहले बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रिठौरा की है। यहां के निवासी धर्मेंद्र कश्यप की 35 वर्षीय पत्नी लता की आज सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे कुछ दिन पूर्व परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में मौजूद मृतका की मां बेबी ने पति धर्मेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है। बेबी सीवी गंज थाना क्षेत्र के गांव जोगीदेर की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि लता पांच बच्चों की मां थी और लगभग चार महीने की गर्भवती थी। पति उसे पसंद नहीं करता था और अक्सर मारपीट करता था। मां के अनुसार, कुछ दिन पहले पति ने लता को गर्भपात कराने की दवा खिला दी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। लता की हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची मां बेबी और भाई ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *