बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मदनजुड़ी गांव के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान महोरी थाना फैजगंज बेहटा निवासी सुषमा पत्नी स्व. रामवीर के रूप में हुई है। वह अपने छोटे बच्चे अर्पित के साथ अपने भाई दुर्वेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरखेड़ा की बाइक पर सवार होकर बिसौली नगर में दवा लेने जा रही थीं। यह घटना मुहम्मदपुर मई और धोबिया तालाब वाले रोड पर मदनजुड़ी गांव के पास गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। ट्रैक्टर की टक्कर इतनी भीषण थी कि सुषमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


