धर्मशाला टी-20 में हवा-ड्यू बन सकती है गेमचेंजर:तिलक बोले- मौसम ठंडा, बॉल स्विंग हो रही; अफ्रीकी कोच ने कहा- हमारे खिलाड़ी यहां खेल चुके

धर्मशाला टी-20 में हवा-ड्यू बन सकती है गेमचेंजर:तिलक बोले- मौसम ठंडा, बॉल स्विंग हो रही; अफ्रीकी कोच ने कहा- हमारे खिलाड़ी यहां खेल चुके

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार, 14 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यहां का मौसम ठंडा है। ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें हाई एल्टिट्यूड, ‘ड्यू’ और विंड पर टिकी है। धर्मशाला में मौसम बदलने के बाद तेज हवा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ड्यू के कारण टॉस को इतना अहम नहीं मानते। उन्होंने कहा कि जिस इंटेंट के साथ पिछले 15-20 मैच खेले, उसी इंटेंट से धर्मशाला में भी खेलेंगे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम के कोच शुकरी कॉनराड का कहना है कि उनके खिलाड़ी इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं। उनके मुताबिक, बैटिंग से ज्यादा तेज गेंदबाजी ही मैच में अहम फैक्टर होगी। तिलक वर्मा ने मैच से पहले ये 2 बातें कहीं… पिछले मैच में तिलक वर्मा की परफॉर्मेंस… अफ्रीका टीम के कोच बोले- तेज गेंदबाजी अहम फैक्टर
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने भी धर्मशाला की परिस्थितियों को लेकर संतुलित नजरिया रखा। उन्होंने कहा- टीम के कई खिलाड़ी पहले यहां (धर्मशाला में) खेल चुके हैं और हाई एल्टिट्यूड की चुनौती नई नहीं है। कॉनराड ने धौलाधार की ठंडी फिजाओं में तेज गेंदबाजी को मैच का अहम फैक्टर बताया। कॉनराड ने यह भी संकेत दिए कि उनकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्क्वॉड को स्थिरता की ओर ले जा रही है। कॉनराड ने बुमराह को वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर बताया
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कॉनराड ने वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर करार दिया, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि किसी भी बड़े मैच में अंतिम फैसला मैच डे के प्रदर्शन से ही होता है। उनके मुताबिक, अहम यह है कि खिलाड़ी परफॉर्मेंस वाले दिन कितनी जल्दी हालात को पढ़ पाते हैं। 1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत-दक्षिण अफ्रीका की 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दो दिन पहले चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। ऑनलाइन कवरेज को 32 कैमरे लगाए
ऑनलाइन लाइव कवरेज के लिए मैदान में 32 कैमरे लगाए गए हैं। स्टेडियम के भीतर सुरक्षा का जिम्मा बाउंसर और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के पास है। पुलिस और होमगार्ड मैदान के बाहर सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *