पाली में ढलान पर खड़ा एक ट्रेक्टर अचानक चलने लगा। पास में बैठे ड्राइवर ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घटना पाली शहर के निकट स्थित पणिहारी गांव की है। इस हादसे में मणिहारी गांव निवासी 60 साल के राणाराम पुत्र भूराराम माली की मौत हो गई। जिनकी बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। ऐसे हुआ हादसा
खेत के मालिक बुधाराम ने बताया कि मणिहारी निवासी राणाराम मंगलवार दोपहर को उनके के खेत पर लकडियां लेने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर आए थे। खेत में एक ढलान पर ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी कर राणाराम पास ही बैठ गए थे। इस दौरान वे वह अन्य लोग ट्रेक्टर में लकडियां भर रहे थे। इस दौरान अचानक ढलान पर खड़ा ट्रेक्टर चलने लगा। यह देख राणाराम उठे और ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बैलेंस बिगड़ने से वे नीचे गिर गए और ट्रेक्टर ट्रॉली का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में वे गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


