बिहार में पहले फेज का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया है। पहले फेज के चुनाव के लिए BJP ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने बीते दिन सीवान में सभा की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा। हिमंत बिस्वा ने कहा, ‘यहां भाजपा, JDU, LJP (R) के लिए सुनामी की लहर है। राहुल गांधी जहां भी आते हैं, हार निश्चित है, राहुल गांधी दुर्भाग्य का प्रतीक हैं। असम में चुनाव हैं, इसलिए मैं असम के कांग्रेस के लोगों से कह रहा हूं कि वे राहुल को ज्यादा बुलाएं, जहां भी वे आते हैं, कांग्रेस का जो थोड़ा बहुत समर्थन है, वह भी नष्ट हो जाता है।’ इधर, भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘नौतन में चुनाव प्रचार के दौरान मुझ पर हमला करने की कोशिश की गई। नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं। हमारी सभा में RJD के लोग घुसे थे। कल रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी। इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार होने वाली है। चिराग की सभा में हंगामा, लोगों ने फेंकी कुर्सियां मुजफ्फरपुर के पारू में मंगलवार को चिराग पासवान के सभा के दौरान हंगामा हो गया। लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद चिराग के आने के बाद भीड़ घेराबंदी को तोड़कर उनके मंच तक जा पहुंची। कहा जा रहा है कि पारू में चिराग पासवान की जनसभा सुबह 11 बजे से थी, लेकिन चिराग शाम को 4 बजे पहुंचे। जब चिराग करीब 5 घंटे की देरी से पारू पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान चिराग सिर्फ 5 मिनट ही सभा कर पाए। बेकाबू भीड़ की तीन तस्वीरें देखिए… NDA को शानदार समर्थन मिल रहा- निरहुआ भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, “बहुत ही शानदार समर्थन है और माताओं-बहनों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बिहार की जनता जानती है जिस तरह NDA की सरकार में बिहार विकास कर रहा है। ये सब NDA सरकार की देन है। पहली की दशा क्या थी और आज कितना तरक्की कर लिया है इस बात को बिहार की जनता जानती है। तो एक बार फिर से NDA की सरकार बिहार में फिर से बनने जा रही है….” बिहार में पहले फेज का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया है। पहले फेज के चुनाव के लिए BJP ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने बीते दिन सीवान में सभा की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा। हिमंत बिस्वा ने कहा, ‘यहां भाजपा, JDU, LJP (R) के लिए सुनामी की लहर है। राहुल गांधी जहां भी आते हैं, हार निश्चित है, राहुल गांधी दुर्भाग्य का प्रतीक हैं। असम में चुनाव हैं, इसलिए मैं असम के कांग्रेस के लोगों से कह रहा हूं कि वे राहुल को ज्यादा बुलाएं, जहां भी वे आते हैं, कांग्रेस का जो थोड़ा बहुत समर्थन है, वह भी नष्ट हो जाता है।’ इधर, भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘नौतन में चुनाव प्रचार के दौरान मुझ पर हमला करने की कोशिश की गई। नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं। हमारी सभा में RJD के लोग घुसे थे। कल रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी। इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार होने वाली है। चिराग की सभा में हंगामा, लोगों ने फेंकी कुर्सियां मुजफ्फरपुर के पारू में मंगलवार को चिराग पासवान के सभा के दौरान हंगामा हो गया। लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद चिराग के आने के बाद भीड़ घेराबंदी को तोड़कर उनके मंच तक जा पहुंची। कहा जा रहा है कि पारू में चिराग पासवान की जनसभा सुबह 11 बजे से थी, लेकिन चिराग शाम को 4 बजे पहुंचे। जब चिराग करीब 5 घंटे की देरी से पारू पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान चिराग सिर्फ 5 मिनट ही सभा कर पाए। बेकाबू भीड़ की तीन तस्वीरें देखिए… NDA को शानदार समर्थन मिल रहा- निरहुआ भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, “बहुत ही शानदार समर्थन है और माताओं-बहनों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बिहार की जनता जानती है जिस तरह NDA की सरकार में बिहार विकास कर रहा है। ये सब NDA सरकार की देन है। पहली की दशा क्या थी और आज कितना तरक्की कर लिया है इस बात को बिहार की जनता जानती है। तो एक बार फिर से NDA की सरकार बिहार में फिर से बनने जा रही है….”


