ग्वालियर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जनकगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी गौरव शर्मा के साथ व्हाट्सएप के जरिए 3 लाख 29 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने अपने एसबीआई बैंक खाते से यह राशि निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एजी ऑफिस शाखा में बचत खाता है। 22 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक संदिग्ध एप्लिकेशन फाइल प्राप्त हुई। जैसे ही उन्होंने उस फाइल को खोलने का प्रयास किया, वह खुली नहीं, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें बैंक से लेनदेन का संदेश मिला। शाम करीब 8:49 बजे उनके मोबाइल पर खाते से 3 लाख 29 हजार रुपए निकलने का संदेश आया। यह राशि अलग-अलग लेनदेन के माध्यम से डेबिट की गई थी। इस घटना के बाद उन्हें अपनी शिकायत में यह स्पष्ट हुआ कि वे किसी अज्ञात साइबर ठग गिरोह का शिकार हुए हैं। धोखाधड़ी का पता चलते ही गौरव शर्मा ने तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और ई-जीरो एफआईआर भी कराई। इसके उपरांत उन्होंने जनकगंज थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। पुलिस ने गौरव शर्मा की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान नंबर से प्राप्त लिंक, फाइल या एप्लिकेशन को न खोलें। बैंक या सरकारी संस्थाओं के नाम पर आने वाले संदेशों की सत्यता की जांच किए बिना उन पर भरोसा न करें।


