खैरथल में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग एकेडमी:केंद्रीय मंत्री बोले- अलवर में खेल प्रतिभाओं की अपार क्षमता

खैरथल में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग एकेडमी:केंद्रीय मंत्री बोले- अलवर में खेल प्रतिभाओं की अपार क्षमता

खैरथल के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को अलवर सांसद खेल उत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग एकेडमी स्थापित करने की घोषणा की। समापन समारोह में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा, अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और इनामी राशि प्रदान की। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की अपार क्षमता है। खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से यह एकेडमी खैरथल को समर्पित की जा रही है। उन्होंने बताया कि एकेडमी में मैट, आधुनिक खेल उपकरण, अंतरराष्ट्रीय मानक प्रशिक्षण और विशेषज्ञ कोच उपलब्ध कराए जाएंगे। इस घोषणा का स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। टीम गेम्स के विजेताओं को दिया नकद पुरस्कार
खेल उत्सव के फाइनल मुकाबलों में दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। टीम गेम्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21,000 रुपए, द्वितीय को 11,000 रुपए और तृतीय को 5,100 रुपए की इनामी राशि दी गई। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम विजेता को 5,100 रुपए, द्वितीय को 3,100 रुपए और तृतीय को 2,100 रुपए से सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में अलवर ने मारी बाजी
बास्केटबॉल स्पर्धा में 12-17 वर्ष बालक वर्ग में अलवर ग्रामीण ने प्रथम, बहरोड़ ने द्वितीय और अलवर शहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18-22 वर्ष बालक वर्ग में अलवर शहर प्रथम, अलवर ग्रामीण द्वितीय और बहरोड़ तृतीय रहे। बालिका वर्ग में 12-17 वर्ष आयु वर्ग में अलवर शहर प्रथम और तिजारा द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि 18-22 वर्ष बालिका वर्ग में अलवर शहर ने प्रथम, अलवर ग्रामीण ने द्वितीय और तिजारा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी के अलग-अलग वर्गों में ये रही विजेता
कबड्डी में 12-17 वर्ष बालक वर्ग में बहरोड़ प्रथम, रामगढ़ द्वितीय और मुंडावर तृतीय रहे। 18-22 वर्ष बालक वर्ग में किशनगढ़बास ने प्रथम, अलवर ग्रामीण ने द्वितीय और मुंडावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 12-17 वर्ष आयु वर्ग में मुंडावर प्रथम, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ द्वितीय और किशनगढ़बास तृतीय रहे। वहीं, 18-22 वर्ष बालिका वर्ग में मुंडावर प्रथम, अलवर ग्रामीण द्वितीय और किशनगढ़बास तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो बालक 12-17 वर्ष वर्ग में मुंडावर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और किशनगढ़बास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका 12-17 वर्ष वर्ग में मुंडावर, अलवर शहर और रामगढ़ विजेता रहे। बालिका 18-22 वर्ष वर्ग में मुंडावर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और अलवर शहर ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। रस्साकस्सी में बालक 12-17 वर्ष वर्ग में रामगढ़, तिजारा और किशनगढ़बास विजेता बने। बालिका 12-17 वर्ष वर्ग में रामगढ़, किशनगढ़बास और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ ने स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका 18-22 वर्ष वर्ग में किशनगढ़बास, रामगढ़ और अलवर ग्रामीण ने जीत दर्ज की। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 100 मीटर दौड़ बालक 12-17 वर्ष में इरफान (अलवर ग्रामीण) और 18-22 वर्ष में शारूप खान (अलवर ग्रामीण) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका 12-17 वर्ष में यूथिका (तिजारा) और 18-22 वर्ष में पूर्वी शर्मा (अलवर शहर) विजेता रहीं। 400 मीटर दौड़ बालक 12-17 वर्ष में इरफान (अलवर ग्रामीण) और 18-22 वर्ष में अजय (अलवर शहर) ने जीत हासिल की। बालिका 12-17 वर्ष में चारवी (किशनगढ़बास) और 18-22 वर्ष में मुस्कान शर्मा (तिजारा) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ बालक 12-17 वर्ष में गगन (मुंडावर) और 18-22 वर्ष में मोहम्मद शौकीन (किशनगढ़बास) विजेता रहे। बालिका 12-17 वर्ष में निकिता (अलवर ग्रामीण) और 18-22 वर्ष में आरती (मुंडावर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोंग जंप विजेता शॉटपुट विजेता बॉक्सिंग विजेता रेसलिंग विजेता बैडमिंटन विजेता

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *