फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। वे शनिवार को कोलकाता पहुंचे, वहां अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन करने के बाद हैदराबाद के लिए निकल गए। हालांकि, कोलकाता से जल्दी निकल जाने के कारण गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में हंगामा करना शुरू कर दिया। मेसी शनिवार शाम को ही हैदराबाद भी पहुंच गए। वहां उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला। 25 PHOTOS में मेसी के ‘GOAT इंडिया’ टूर के पहले दिन की कहानी… 13 दिसंबर, कोलकाता इवेंट के 13 PHOTOS… दोपहर 1.18 बजे: बंगाल की CM ममता बनर्जी ने स्टेडियम में मची भगदड़ और मिसमैनेजमेंट पर माफी मांगी। 13 दिसंबर, हैदराबाद इवेंट के 12 PHOTOS… शाम 5.50 बजे: मेसी हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें रिसीव करने क लिए करीब 250 गेस्ट भी पहुंच गए। शाम 6 बजे: मेसी हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस पहुंचे। शाम 6.40 बजे: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने लियोनल मेसी का स्वागत किया।
इंडिया टूर के पहले दिन मेसी ने क्या-क्या किया:शाहरुख से मिले, कोलकाता से जल्दी निकले तो भगदड़ मची, बच्चों संग फुटबॉल खेला; 25 PHOTOS


