चंडीगढ़ में वर्ल्ड चैंपियंस का वेलकम:अमनजोत-हरलीन को देखने भारी भीड़ पहुंची; एयरपोर्ट से मोहाली घर तक रोड शो

चंडीगढ़ में वर्ल्ड चैंपियंस का वेलकम:अमनजोत-हरलीन को देखने भारी भीड़ पहुंची; एयरपोर्ट से मोहाली घर तक रोड शो

वीमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनीं भारतीय विमन क्रिकेट टीम की प्लेयर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का घर लौटने पर जोरदार वेलकम हो रहा है। हरलीन और अमनजोत शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां परिवार और फैंस की भारी भीड़ ने दोनों प्लेयर्स का स्वागत किया। इसके अलावा पंजाब की AAP सरकार के मंत्री हरपाल चीमा और लोकसभा सांसद गुरमीत मीत हेयर भी पहुंचे। रास्ते में सड़क पर ही खड़े होकर लोग दोनों खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर गाड़ियों की भीड़ से जाम की स्थिति बन गई। दोनों खिलाड़ी अलग-अलग जिप्सी में चल रही है। अमनजोत और हरलीन को फूलों और पोस्टर से सजाई खुली जिप्सी में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोहाली में उनके घर तक छोड़ा जाएगा। इससे पहले पंजाब CM भगवंत मान भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विमन टीम से मुलाकात कर चुके हैं। जिसमें हरलीन देओल के पीएम से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछने का सवार खूब वायरल हुआ था। पढ़िए प्लेयर्स ने क्या कहा… हरलीन बोली ड्रीम डू कम ट्रू हुआ: हरलीन ने कहा कि परिवार का काफी सपोर्ट रहा। इनके सपोर्ट से हमें आगे खेलने के लिए फ्रीडम मिल जाती है। हमें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथ ड्रीम डू कम ट्रू हुआ है। सबको मेहनत करनी चाहिए।
अमनजोत की तुलना सूर्यकुमार से: अमनजोत ने कहा कि हमें पूरा पंजाब लेने आया है। इससे मान-सम्मान की बात हमारे क्या ही होगी। सूर्या भैया और मैंने जैसा कैच पकड़ा, आज उसकी बात हो रही है। फैमिली के बिना हम कुछ नहीं है। उन्होंने काफी सपोर्ट किया। हरलीन–अमनजोत के वेलकम के PHOTOS… वर्ल्ड चैंपियंस के वेलकम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *