रेल प्रशासन ने कम यात्री भार के कारण वाया भोपाल संचालित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 07021/22 चरलापल्ली-हजरत निजामुद्दीन-चरलापल्ली को आगामी आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन चरलापल्ली से 8 दिसंबर 2025 और हजरत निजामुद्दीन से 10 दिसंबर 2025 से आगे सूचना मिलने तक बंद रहेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से होकर गुजरती थी। रेल प्रशासन ने कहा है कि ट्रेन के संचालन पुनः शुरू होने पर यात्रियों को समय-समय पर सूचित किया जाएगा। साथ ही, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें। अन्य वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप का उपयोग करें।


