इटली के जैनिक सिनर ने ATP फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। तूरिन में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सिनर ने वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। यह इस सीजन में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक और हाई-प्रोफाइल मुकाबला था, जिसमें सिनर ने जीत हासिल की। इससे पहले भी सिनर ने विंबलडन 2025 के फाइनल में अल्काराज को हराया था। फाइनल के बाद सिनर ने कहा यह मेरे लिए अविश्वसनीय सीजन रहा है। अपने इटालियन फैंस के सामने इस तरह सीजन खत्म करना बेहद खास महसूस हो रहा है। तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी भिड़े थे
दोनों खिलाड़ी इस सीजन के तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी आमने-सामने हुए थे। फ्रेंच ओपन में अल्काराज ने पांचवें सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज की थी। इसके बाद विंबलडन के फाइनल में सिनर ने जीत हासिल कर बदला लिया। लेकिन US ओपन के फाइनल में अल्काराज ने एक बार फिर बाजी अपने नाम कर ली। सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था
सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। 26 जनवरी को मेलबर्न के रोड लिवर एरिना में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-4), 6-3 से हराया। इसके साथ ही वे लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने। इसमें साल के टॉप-8 खिलाड़ी लेते हैं
ATP फाइनल्स मेंस टेनिस का साल का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसे टेनिस का सीजन-एंडिंग चैंपियनशिप भी कहा जाता है। इसमें साल के ATP रैंकिंग के टॉप-8 सिंगल्स खिलाड़ी और टॉप-8 डबल्स टीमें हिस्सा लेती हैं। यह टूर्नामेंट किसी भी ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे बड़ा माना जाता है क्योंकि इसमें सिर्फ एलीट खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं।
सिनर ने लगातार दूसरी बार ATP फाइनल्स का खिताब जीता:वर्ल्ड नंबर-1 अल्काराज को हराया, इस साल विंबलडन फाइनल में भी मात दी थी


