वेकफिट इनोवेशन लिमिटेड का ₹1,288.89 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 08 दिसंबर से ओपन हो रहा है। यह IPO 10 दिसंबर को क्लोज होगा और इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को होगी। अगर आप भी मैट्रेस-बेड से लेकर सोफा जैसे फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वेकफिट के IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इश्यू की सभी डीटेल्स और आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं, यह भी बता रहे हैं… 10 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं रिटेल इन्वेस्टर्स वेकफिट इस पब्लिक इश्यू के जरिए टोटल 6.6 करोड़ से ज्यादा शेयर्स बेचकर ₹1,288.89 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स 10 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹185-₹195 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। 15 दिसंबर को कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग होगी वेकफिट के शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 15 दिसंबर को शेयर्स की लिस्टिंग होगी। IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन वेकफिट का यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है। फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 377.18 करोड़ रुपए की वैल्यू के 1.93 करोड़ शेयर्स बेचेगी। वहीं कंपनी के एक्जिस्टिंग शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने 911.71 करोड़ रुपए की वैल्यू के 4.68 करोड़ शेयर्स बेचेंगे। रिटेल इनवेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 76 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹195 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,820 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1,064 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹2,07,480 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। कंपनी के इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
वेकफिट इनोवेशन का IPO कल से ओपन होगा:इश्यू से ₹1,288 करोड़ जुटाएगी, 10 दिसंबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,820


