बंधा धर्मपुरा स्थित आंवली में नगर निगम की जमीन पर मुर्दा मवेशी डालने का विरोध वहां के रहने वाले कुछ लोग कर रहे है। पिछले दो दिन से शहर से मृत मवेशी भी नहीं उठे हैं। मुर्दा मवेशी उठाने वाली फर्म के अनुसार बंधा धर्मपुरा रोड स्थित आंवली में निगम की जमीन पर मुर्दा मवेशी डाले जा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग यह कहकर मना कर रहे हैं कि इससे यहां का वातावरण खराब हो रहा है। जिसके बाद से मुर्दा मवेशी डालने का काम बाधित हो गया है। गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जहां पर मुर्दा मवेशी डाले जा रहे हैं, वह जगह निगम की है। लेकिन कुछ लोग जानकर विरोध कर रहे है। इस वजह से स्थिति यह है कि निगम की गौशाला व पशु चिकित्सालय समेत पूरे शहर में मवेशी नहीं उठ रहे हैं। बंधा गौशाला में करीब 40 मवेशी, किशोरपुरा कायन हाउस में 10 मवेशी मृत पडे़ है। ऐसे में यहां पर दूसरे मवेशियों को भी खतरा है। मंगलवार को भी टीम आवंली में पहुंची थी और वहां पर लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद टीम वापस लौट आई। निगम अधिकारियों से इस समस्या के समाधान निकालने को लेकर चर्चा चल रही है। मवेशियों को शहर से बाहर ही डालना पडे़गा, और जो जगह है वह शहर से बाहर ही है।


