जगराओं ​​​​​​​में देहड़का ​​​​​​​बस स्टैंड निर्माण पर विवाद:महिला ने निजी जमीन का दावा किया; पंचायत ने 50 साल पुराना बताया

जगराओं के देहड़का गांव में भम्मीपुरा रोड पर बस स्टैंड के निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक महिला ने निर्माण स्थल को अपनी निजी पैतृक जमीन बताते हुए पंचायत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं पंचायत ने इस जमीन को 50 साल पुराना बताया है। राजपाल कौर (निवासी देहड़का, हाल वासी कच्चा किला रायकोट) ने दावा किया है कि भम्मीपुरा रोड पर स्थित 4.25 मरले जमीन उनके पिता की है। उनका कहना है कि इस जमीन पर उनका कब्जा था और उनके घर का एक गेट भी इसी तरफ खुलता था। राजपाल कौर ने आरोप लगाया कि पंचायत ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करके बस स्टैंड का निर्माण शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार गरीब मजदूर है और वे अपनी जमीन दान नहीं कर सकते। उनके भाई द्वारा विरोध करने पर पंचायत सदस्यों ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश भी की। इस संबंध में उन्होंने डीसी लुधियाना और बीडीपीओ को शिकायत दी है, जिसके बाद बीडीपीओ ने जांच का आश्वासन दिया है। वहीं विभाग ने पटवारी को चिट्ठी लिख कर जांच करने को कहा कि जमीन पंचायत या सरकारी है या नही सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा। वही पंचायत को भी अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया है। पंचायत ने 50 साल पुराना बताया दूसरी ओर, सरपंच राजप्रीत कौर के पति जसवीर सिंह ने पंचायत का पक्ष रखते हुए कहा कि जिस स्थान को लेकर शिकायत की गई है, वहां लगभग 50 साल पहले से ही बस स्टैंड मौजूद है। पंचायत केवल पुराने और खंडहर हो चुके बस स्टैंड की मरम्मत करवा रही है, ताकि ग्रामीण बैठकर बसों का इंतजार कर सकें। जसवीर सिंह ने यह भी बताया कि पहले भी पंचायत ने मरम्मत का काम शुरू करवाना चाहा था, लेकिन इसी परिवार ने काम रुकवाकर अदालत में मामला दायर कर दिया था। उनके अनुसार, उस मामले का फैसला पंचायत के पक्ष में आया था, जिसके बाद अब वे सामान्य मरम्मत कार्य करवा रहे हैं। उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने के बाद फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिया गया है। बीडीपीओ सुरजीत चंद ने मामले की गहराई से जांच करने का आश्वासन दिया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *